बिसवां सीतापुर: थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूसहन पुल के निकट शारदा सहायक नहर कटने से कई गाँव पानी मे समा गए। नहर कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी वहीं पीड़ित ग्रामीण गाँव छोड़कर पलायन को मजबूर हो गए। इस हादसे मे ग्राम रूसहन, लोधौरा, सद्दूपुर महरिया जुड़नापुर, पडरिया सहित थाना सदरपुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव चपेट मे है। कई दर्जन परिवार पानी मे फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा पानी मे फंसे परिवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बिसवां सीतापुर: बकरीद के पर्व के दृष्टिगत पुलिस अमले ने बिसवां नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के नेत्तृत्व मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अतुल कुमार वर्मा व बड़ी संख्या मे पुलिस फोर्स ने कस्बे मे गश्त किया तथा त्योहार के दृष्टिगत आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाया। अपर पुलिस अधिक्षक ने अपने दल बल के साथ कुर्बानी स्थलों का भी निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।