बिसवाँ सीतापुर: विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत उल्लहा के ग्रामीणों ने कोटेदार पर दो माह का राशन न दिये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार श्रीधर ने माह जून व जुलाई का खाद्यान्न वितरण नहीं किया है। जब कार्डधारक कोटेदार के पास राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार कार्डधाराकों को धमका कर भगा देता है। पीड़ित कार्डधारकों ने शिकायती प्रार्थना पत्र के जरिये बताया कि पूर्ति निरीक्षक बिसवाँ को इस सम्बन्ध में शिकायत की गई परन्तु अभी तक पूर्ति विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शनिवार को तहसील दिवस में दर्जनों पीड़ित कार्डधारकों ने उक्त कोटेदार के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही की मांग की है ।
Comments
Post a Comment