बिसवां सीतापुर: सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में बिसवां के सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने विजय पताका फहराया है | सेंट जेवियर्स स्कूल के हाई स्कूल के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने 1परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल व कसबे का नाम रोशन किया है | हाई स्कूल की छात्रा दिव्यांगी ने 92.8 प्रतिशत व हुदा ने 92.2 प्रतिशत व मानस ने 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं वहीँ एल्पिस ग्लोबल स्कूल के इन्टर के छात्र मोहम्मद हमजा व तुषार बाजपेयी ने 96 प्रतिशत व सामर्थ अग्रवाल ने 95.4 प्रतिशत हुदा खान ने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कसबे का नाम रौशन किया है | सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक मोहित जायसवाल व प्रधानाचार्य शालिनी मोजिस, एल्पिस ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक उमंग गुप्ता व मुदित सिंघल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है|
रिपोर्ट: बिलाल खान
Congratulations to all the students and blessings for their bright future
ReplyDelete