बिसवां सीतापुर: पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्यवाही से एक युवक की सालों की मेहनत वापस मिल गयी | पुलिसकर्मियों ने रास्ते में पड़े मार्कशीट बैग को उसके स्वामी तक पहुंचाकर वर्दी का फर्ज निभा दिया | जानकारी के अनुसार कोतवाली बिसवां अंतर्गत सीतापुर रेलवे क्रासिंग के समीप कांस्टेबल मोनू बालियान व निखिल कहीं जा रहे थे तभी संदिग्धावस्था में उन्हें एक बैग रोड के किनारे पड़ा हुआ दिखाई पड़ा | कांस्टेबल मोनू बालियान ने तुरंत ही बैग को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो पता चला उसमे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन की मार्कशीट व अन्य जरुरी दस्तावेज रखे थे जो किसी के हाथ से छूट गए थे | पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही आसपास के लोगो से जानकारी जुटाना शुरू किया और जल्द ही बैग स्वामी का पता लगाकर बैग सकुशल उसके हवाले कर दिया | बैग स्वामी अंबुज कुमार भार्गव पुत्र प्रकाश चन्द्र भार्गव ने पुलिस के इस त्वरित नेक कार्य की सराहना करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया | पुलिस के इस नेक कार्य को जिसने सुना हर कोई सराहना कर रहा है |
बिलाल खान बिसवां सीतापुर
A heart felt support towards the mankind for #KHAKHI #UPP
ReplyDeleteBahut hi sahi
ReplyDelete