बिसवां सीतापुर: बाढ़ की भीषण विभीषिका से जूझ रहे सुहागिनों को करवा चौथ पूजन सामग्री का वितरण बिसवां तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह ने समाजसेवी मोहित जायसवाल व शरद चौधरी के सहयोग से किया।
गौरतलब है कि इन दिनों गांजर क्षेत्र में भीषण बाढ़ आई हुई है जिससे पीड़ित परिवार सड़क किनारे त्रिपाल तानकर किसी तरह जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। ऐसे संकट के बीच करवा चौथ के पर्व पर समाजसेवी मोहित जायसवाल व शरद चौधरी ने उनका दर्द समझा और कैंप लगाकर तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह के हाथों पूजन सामग्री का वितरण कराया। पूजन सामग्री पाकर पीड़ित महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। हर कोई समाजसेवियों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना कर रहा है।
रिपोर्ट: बिलाल खान
Bahut hi sarahniya karya.
ReplyDelete