बिसवां सीतापुर: थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम ईरापुर मे हिंसक जंगली जानवर के पदचिन्ह मिलने ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। लोगो की माने तो यह पदचिन्ह बाघ के हैं जिसने बीती रात गाय के बछड़े को घायल भी किया है।
जंगली जानवर की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। थाना सकरन अंतर्गत ग्राम ईरापुर मजरा नकैला में बीती रात एक जंगली जानवर ने एक गाय के बछड़े को घायल कर दिया, ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के खेतों में जो पदचिन्ह दिखाई दिये हैं वह बाघ के मालूम पड़ते हैं। जिससे ग्रामीणों मे दहशत बनी हुई है। उक्त संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम भेजी जा रही है। पदचिन्हों को नापकर ही पता चल पायेगा कि किस जानवर के निशान हैं। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
😳
ReplyDelete