बिसवां सीतापुर: कोतवाली बिसवां में हॉस्टल बैरक और विवेचना कक्ष का निर्माण होगा। इसके लिए शासन ने धनराशि मंजूर कर दी है। थाने में हॉस्टल बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण होने से पुलिस कर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी। थाने में सुविधाएं बढ़ने से पुलिस की कार्यक्षमता और गुणवत्ता दोनों में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है। कोतवाली बिसवां में हास्टल बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण को मंजूरी मिल गयी है | सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थाना बिसवां में हास्टल बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 169.74 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है | उ०प्र० गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि जीरो टालरेंस निति के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर के थाना बिसवां में हास्टल बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य हेतु धनराशि 169.74 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है |
Very Nice 👍👍
ReplyDelete