बिसवां सीतापुर: अल्लाह की रहमतों का पर्व ईद—उल—फितर का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। आज शुक्रवार को चाँद नजर आते ही ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम घरों में खुशी व उल्लास का माहौल छा गया। एक माह की इबादत के बाद शनिवार को रोजेदार खुदा की बारगाह में सजदा—ए—शुक्र अदा करेंगे। ईद के दिन नमाज के बाद अकीदतमंद गिले-शिकवे भूल कर एक दूसरे से गले मिलेंगे व ईद की बधाइयां देंगे। ईद की नमाज सुबह सूरज निकलने के बाद पढ़ी जाती है।
बिसवां की मस्जिदों में ईद की नमाज का टाइम टेबल
ईदगाह- 9:30 बजे,
नूरी मस्जिद मोहल्ला मियां गंज- 8:00 बजे,
बड़ी मस्जिद शेख सराय- 7:45 बजे,
रजा मस्जिद काजी टोला- 8:30 बजे,
नूरानी मस्जिद लहरपुर रोड- 8:30 बजे,
कंकर वाली शाही मस्जिद- 7:30 बजे
दायरा मस्जिद- 8:00 बजे,
चौपान शहीद मस्जिद 7:30 बजे,
मोहम्मदी मस्जिद कच्चा कटरा- 8:00 बजे,
चौधरी मस्जिद हजीरा- 8:00 बजे
सिद्दीकिया मस्जिद थवई टोला- 8:00 बजे
नूरानी मस्जिद महराजागंज- 8:00
चार मिनारी मस्जिद मिरदही टोला- 7:00 बजे
कादरी मस्जिद मधवापुर- 8:00 बजे
डिप्टी साहब मस्जिद काजी टोला- 8:00 बजे
रिपोर्ट:बिलाल खान
Comments
Post a Comment