Skip to main content

सपा प्रत्याशी ने रोड शो कर दिखाई ताकत, रैली में दिखे सर्वधर्म के लोग

 




बिसवां सीतापुर: नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाले प्रथम चरण के मतदान में महज एक दिन बचा है। 4 मई को प्रथम चरण के लिए मतदान होना है। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। मंगलवार को सपा प्रत्याशी आशीष गुप्ता ने रोड शो कर जनता से समर्थन देने की अपील की। इस अवसर पर आशीष गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है। आमजन बेहाल है। नगर में समस्यायें मुँह चिढ़ा रही हैं। ऐसे मे परिवर्तन जरूरी है और यह परिवर्तन सिर्फ समाजवादी पार्टी की जीत से ही संभव है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह नगर पालिका में किये गए भ्रष्टाचार की फाइल खोलेंगे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस भ्रमण यात्रा में महिलाएं, नौजवान, बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सपा कार्यकर्ता हाथों में झण्डा लेकर परिवर्तन का नारा लगाते हुए जनता से समर्थन की अपील कर रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बिसवां अफजाल कौसर,पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर, वरिष्ठ सपा नेता मास्टर प्रमोद वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता शब्बीर नेता, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव, आदर्श वैश्य एडवोकेट, अफसर अंसारी, समीर गुप्ता, विकास गुप्ता, नूरुद्दीन अंसारी, समद खान, इरफ़ान अंसारी, लकी अंसारी, चंद्रभाल यादवयादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट:बिलाल खान

Comments

Popular posts from this blog

शारदा सहायक नहर कटी, कई गाँव चपेट मे, सैकड़ों लोग फंसे

 बिसवां सीतापुर: थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूसहन पुल के निकट शारदा सहायक नहर कटने से कई गाँव  पानी मे समा गए। नहर कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी वहीं पीड़ित ग्रामीण गाँव छोड़कर पलायन को मजबूर हो गए। इस हादसे मे ग्राम रूसहन, लोधौरा, सद्दूपुर महरिया जुड़नापुर, पडरिया सहित थाना सदरपुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव चपेट मे है। कई दर्जन परिवार पानी मे फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा पानी मे फंसे परिवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

बिसवां की किस मस्जिद मे तरावीह में कितने होंगे पारे, पढ़े पूरी जानकारी

बिसवां सीतापुर: रमजान का मुकद्दस महिना शुरू हो रहा है। इस मुबारक महीने में तरावीह की नमाज का अहम मकाम है। तरावीह बीस रकातों में पढ़ी जाती है और तरावीह में एक कुरआन पाक मुकम्मल करना सुन्नत मोकिदा है। इसका वक़्त इशा के फ़र्ज़ों के बाद से तुलू-ए-फ़ज्र तक है। कस्बा बिसवां की किस मस्जिद में कितने पारे तरावीह में पढ़े जायेंगे इसकी जानकरी नीचे दी जा रही है।  • नूरी मस्जिद मोहल्ला मियांगंज (मरकज)- 3 पारे,  • मरकज मस्जिद पठानी टोला- 2 पारे • मोहम्मदी मस्जिद जोशी टोला- 3 पारे  • बड़ी मस्जिद शेख सरायं - 2 पारे • रजा मस्जिद काजी टोला- सवा 2 पारे • मस्जिद गुलशन शाह छोटा चौराहा- 3 पारे • खजुरिया वाली मस्जिद कैथी टोला- 2 पारे • मस्जिद चौधरी साहब हजीरा- 3 पारे  • मदीना मस्जिद मिल्की टोला- 3 पारे  • बिलाली मस्जिद कमंगरी टोला- 5 पारे  • कंकर वाली शाही मस्जिद- 2 पारे  • मस्जिद कूबा जहांगीराबाद रोड बदालपुरवा-  2 पारा  • चौपान शहीद मस्जिद- 3 पारे • मस्जिद उमर फारुक मुराऊ टोला – सवा 1 पारा  • मंगरहिया बाजार मस्जिद- 2 पारे • दायरा मस्...

कोटेदार खा गया दो माह का गल्ला, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

  बिसवाँ सीतापुर: विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत उल्लहा के ग्रामीणों ने कोटेदार पर दो माह का राशन न दिये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार श्रीधर ने माह जून व जुलाई का खाद्यान्न वितरण नहीं किया है। जब कार्डधारक कोटेदार के पास राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार कार्डधाराकों को धमका कर भगा देता है। पीड़ित कार्डधारकों ने शिकायती प्रार्थना पत्र के जरिये बताया कि पूर्ति निरीक्षक बिसवाँ को इस सम्बन्ध में शिकायत की गई परन्तु अभी तक पूर्ति विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शनिवार को तहसील दिवस में दर्जनों पीड़ित कार्डधारकों ने उक्त कोटेदार के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही की मांग की है ।