बिसवां सीतापुर: नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाले प्रथम चरण के मतदान में महज एक दिन बचा है। 4 मई को प्रथम चरण के लिए मतदान होना है। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। मंगलवार को सपा प्रत्याशी आशीष गुप्ता ने रोड शो कर जनता से समर्थन देने की अपील की। इस अवसर पर आशीष गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है। आमजन बेहाल है। नगर में समस्यायें मुँह चिढ़ा रही हैं। ऐसे मे परिवर्तन जरूरी है और यह परिवर्तन सिर्फ समाजवादी पार्टी की जीत से ही संभव है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह नगर पालिका में किये गए भ्रष्टाचार की फाइल खोलेंगे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस भ्रमण यात्रा में महिलाएं, नौजवान, बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सपा कार्यकर्ता हाथों में झण्डा लेकर परिवर्तन का नारा लगाते हुए जनता से समर्थन की अपील कर रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बिसवां अफजाल कौसर,पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर, वरिष्ठ सपा नेता मास्टर प्रमोद वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता शब्बीर नेता, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव, आदर्श वैश्य एडवोकेट, अफसर अंसारी, समीर गुप्ता, विकास गुप्ता, नूरुद्दीन अंसारी, समद खान, इरफ़ान अंसारी, लकी अंसारी, चंद्रभाल यादवयादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट:बिलाल खान
Comments
Post a Comment