बिसवां सीतापुर: लापता कोटेदार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। परिजनों द्वारा रोड जाम कर हंगामा करने के बाद पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला झज्झर निवासी संतोष तिवारी पुत्र विनोद कुमार 21 मई को घर से सामान लेने के लिए निकले थे और लापता हो गए थे। आज बुधवार को उनका शव ग्राम अकबापुर में गन्ने के खेत में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम हेतु भेज दिया व जाँच पड़ताल में जुट गयी। वहीं शाम को जब शव बिसवां पहुंचा तो परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए शव को लेकर बड़े चौराहे पहुंचे और सड़क जाम कर दिया और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। परिजनों ने एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है खबर लिखे जाने तक परिजन तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment