Skip to main content

यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोले जिला सूचना अधिकारी कहा पत्रकार समाज की ढाल

 

 



बिसवां सीतापुर: यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन का प्रथम स्थापना दिवस बिसवॉ के मानपुर पंचायत भवन में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश और संरक्षक यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन शैलेंद्र कुमार पांण्डेय व आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह चौहान एमएलसी सीतापुर ने प्रतिभाग किया। अस्वस्थ होने के कारण मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही प्रतिभाग नहीं कर सके तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य  यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन  के सलाहकार अरुणेश मिश्रा तथा  जिला सूचना अधिकारी सीतापुर लाल कमल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान एमएलसी एवं विशिष्ट अतिथि निर्मल वर्मा बिसवां विधायक एवं जिला सूचना अधिकारी लाल कमल व राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर गुप्ता के द्वारा किया गया  कार्यक्रम के दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ने चौदह सूत्रीय मांग पत्र माननीय एम एल सी पवन सिंह चौहान को सौंपा  पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पवन सिंह चौहान एमएलसी सीतापुर तथा विधायक बिसवां निर्मल वर्मा ने अपने अपने वक्तव्य रखे अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों के साथ कई समस्याएं बनी रहती हैं 10 से 15 मिनट पर जहां भी घटना घटित होती है वहां पत्रकार पहुंचकर खबर को शासन से प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है आज के युग में पत्रकारिता बहुत ही सक्रिय भूमिका अदा करती है जरा सी देर में खबर कहां से कहां तक पहुंचने का साधन बन चुका है उन्होंने कहा पत्रकारों के हितों की बात जहां भी कहीं जाती है उसके लिए मैं शासन में बिंदुओं पर विचार करूंगा जो भी सहयोग हो सकेगा उसको दिलाने का प्रयास किया जाएगा और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। वही क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए समस्त पत्रकारों का स्वागत किया उन्होंने कहा यह मेरे क्षेत्र में कार्यक्रम हो रहा है जिसमें सीतापुर, विसवां, मानपुर, लखनऊ, लखीमपुर, हरदोई, बहराइच,के पत्रकार प्रतिभाग कर रहे हैं उन्होंने कहा मेरी जहां भी जरूरत होगी मैं पत्रकारों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा वहीं जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने अपने वक्तव्य में कहा कि पत्रकार समाज का आईना है जो ढाल बनकर समाज के लिए काम करता है। कार्यक्रम में पवन सिंह चौहान एमएलसी द्वारा पत्रकारों को मेडल और बैग दिया गया  तथा विधायक बिसवां निर्मल वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया, कार्यक्रम का समापन पूर्व न्यायाधीश शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा पत्रकारों की समस्याओं पर पुनः ध्यान आकर्षित कर किया गया। वरिष्ठ कवि अरुणेश मिश्रा के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत काव्य पाठ से किया गया मुख्य अतिथि का माल्यार्पण जिला अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने किया व मनोज तिवारी के द्वारा बैच अलंकरण किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला का माल्यार्पण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया अरुणेश मिश्रा कवि का माल्यार्पण पंकज भारती जिला उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया जिला सूचना अधिकारी का माल्यार्पण नैयर सकेब एवं जिला अध्यक्ष बीरेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया  पवन सिंह एमएलसी के द्वारा समस्त पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,पंकज शर्मा राष्ट्रीय सचिव,मधु कश्यप राष्ट्रीय सचिव,सुनील कुमार राष्ट्रीय सचिव,वरूण यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,सूर्यांश शुक्ला राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,शुभम तिवारी जिलाध्यक्ष बहराइच,वीरेंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष सीतापुर,पंकज भारती जिला उपाध्यक्ष,पवन कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष,विशाल रस्तोगी,हरिराम अरोड़ा,मदन सिंह, हरिराम अरोड़ा अवधेश शुक्ला पंकज भारती सूर्यप्रकाश भारती मोहम्मद मतीन , प्रेम दीक्षित, मोहम्मद जुबेर मोहम्मद अयूब,मो वसीम ख़ान  जितेंद्र शुक्ला ओंकार नाथ यादव अमरदीप सिंह  लक्ष्मीकांत बाजपेई,गुड्डू त्रिपाठी, रोहित मिश्रा, गिरीश मिश्रा सुनील शर्मा, ग्रिजेश कुमार, अवधेश शुक्ला, आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

शारदा सहायक नहर कटी, कई गाँव चपेट मे, सैकड़ों लोग फंसे

 बिसवां सीतापुर: थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूसहन पुल के निकट शारदा सहायक नहर कटने से कई गाँव  पानी मे समा गए। नहर कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी वहीं पीड़ित ग्रामीण गाँव छोड़कर पलायन को मजबूर हो गए। इस हादसे मे ग्राम रूसहन, लोधौरा, सद्दूपुर महरिया जुड़नापुर, पडरिया सहित थाना सदरपुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव चपेट मे है। कई दर्जन परिवार पानी मे फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा पानी मे फंसे परिवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

बिसवां की किस मस्जिद मे तरावीह में कितने होंगे पारे, पढ़े पूरी जानकारी

बिसवां सीतापुर: रमजान का मुकद्दस महिना शुरू हो रहा है। इस मुबारक महीने में तरावीह की नमाज का अहम मकाम है। तरावीह बीस रकातों में पढ़ी जाती है और तरावीह में एक कुरआन पाक मुकम्मल करना सुन्नत मोकिदा है। इसका वक़्त इशा के फ़र्ज़ों के बाद से तुलू-ए-फ़ज्र तक है। कस्बा बिसवां की किस मस्जिद में कितने पारे तरावीह में पढ़े जायेंगे इसकी जानकरी नीचे दी जा रही है।  • नूरी मस्जिद मोहल्ला मियांगंज (मरकज)- 3 पारे,  • मरकज मस्जिद पठानी टोला- 2 पारे • मोहम्मदी मस्जिद जोशी टोला- 3 पारे  • बड़ी मस्जिद शेख सरायं - 2 पारे • रजा मस्जिद काजी टोला- सवा 2 पारे • मस्जिद गुलशन शाह छोटा चौराहा- 3 पारे • खजुरिया वाली मस्जिद कैथी टोला- 2 पारे • मस्जिद चौधरी साहब हजीरा- 3 पारे  • मदीना मस्जिद मिल्की टोला- 3 पारे  • बिलाली मस्जिद कमंगरी टोला- 5 पारे  • कंकर वाली शाही मस्जिद- 2 पारे  • मस्जिद कूबा जहांगीराबाद रोड बदालपुरवा-  2 पारा  • चौपान शहीद मस्जिद- 3 पारे • मस्जिद उमर फारुक मुराऊ टोला – सवा 1 पारा  • मंगरहिया बाजार मस्जिद- 2 पारे • दायरा मस्...

कोटेदार खा गया दो माह का गल्ला, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

  बिसवाँ सीतापुर: विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत उल्लहा के ग्रामीणों ने कोटेदार पर दो माह का राशन न दिये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार श्रीधर ने माह जून व जुलाई का खाद्यान्न वितरण नहीं किया है। जब कार्डधारक कोटेदार के पास राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार कार्डधाराकों को धमका कर भगा देता है। पीड़ित कार्डधारकों ने शिकायती प्रार्थना पत्र के जरिये बताया कि पूर्ति निरीक्षक बिसवाँ को इस सम्बन्ध में शिकायत की गई परन्तु अभी तक पूर्ति विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शनिवार को तहसील दिवस में दर्जनों पीड़ित कार्डधारकों ने उक्त कोटेदार के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही की मांग की है ।