बिसवा सीतापुर: ग्राम क्योंटी बादुल्ला निवासी पत्रकार आजाद अंसारी के पिता मोहम्मद अहमद (65 वर्ष) का कल रात अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया | निधन की खबर सुनकर पत्रकारों समेत समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई। बीती रात ग्राम क्योंटी बादुल्ला के पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद की तबियत अचानक बिगड़ गई जिन्हें परिजनों द्वारा तत्काल निजी वाहन से अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी तब तक उनका निधन हो गया | वह काफी समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे और उनका दिल का आपरेशन भी हो चुका था उनके आकस्मिक निधन का समाचार पाकर पत्रकारों व समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई तथा देखने वालो का तांता लग गया। सोमवार को गाँव के ही कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया | इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उनकी आखरी यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद थे |
बिसवां सीतापुर: थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूसहन पुल के निकट शारदा सहायक नहर कटने से कई गाँव पानी मे समा गए। नहर कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी वहीं पीड़ित ग्रामीण गाँव छोड़कर पलायन को मजबूर हो गए। इस हादसे मे ग्राम रूसहन, लोधौरा, सद्दूपुर महरिया जुड़नापुर, पडरिया सहित थाना सदरपुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव चपेट मे है। कई दर्जन परिवार पानी मे फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा पानी मे फंसे परिवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment