बिसवां सीतापुर: मरकजी कमेटी जुलूस ए मुहम्मदी के सदर मो० अय्यूब कुरैशी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन उनके आवास मोहल्ला काज़ी टोला पर किया गया। मो० अय्यूब कुरैशी ने सभी को रबीउलअव्वल के चांद की मुबारकबाद पेश करते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 28 सितंबर 2023 को बड़े ही शानो शौकत व अदब के साथ जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस में किसी भी प्रकार से मोटर साइकिलें व डी.जे साउंड सिस्टम शामिल नहीं किया जायेगा। जुलूस में शामिल लोग अपनी अंजुमन में सिर्फ एक माईक और दो हार्न का इसतेमाल करेंगे। हर अंजुमन के सदर द्वारा अंजुमन का रजिस्ट्रेशन मरकजी कमेटी में 26 सितम्बर तक कराना अनिवार्य है और जुलूस के दिन 11 बजे तक सभी अंजुमन कंकर वाली मस्जिद के निकट अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं | जुलूस के दौरान कोई भी अंजुमन म्यूजिक या डीजे का प्रयोग नहीं करेगा और न ही किसी प्रकार का करतब दिखायेगा ऐसे करने वाले को जुलूस से बाहर कर दिया जायेगा | यदि कोई भी व्यक्ति कमेटी द्वारा लागू किये गए नियम तोड़ता है तो उसे जुलूस में शामिल नहीं माना जायेगा | उन्होंने बताया कि लाईट की सजावट को जुलूस से पहले रात में ही जला कर मुकम्मल कर लें। जुलूस से पहले की रात में मरकज़ी कमेटी के जिम्मेदार लाईट का मुआयना करेंगे।
इस मौके पर मरकरी कमेटी के सदर हाजी मो०अय्यूब कुरैशी, सरपरस्त हाफिज जमीर रजा, मुख्य संरक्षक मो०शाहिद एडवोकेट, महामंत्री डॉक्टर अहमद अली अंसारी, मंत्री रियाज अंसारी, कोषाध्यक्ष नय्यर शकैब, नायब मैनेजर मुकर्रम खां, शरीफ अंसारी, कय्यूम कुरैशी, महबूब अंसारी, आसिफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment