बिसवां सीतापुर: बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। जिस कारण अंडरपास से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में रेलवे अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार तहसील बिसवा अंतर्गत ग्राम राजा करनाई गांव के सामने निकली बिसवां बुढ़वल रेलवे लाइन के अंडरपास में कई दिनों तक हुई बारिश से पानी भर गया जिससे अंडरपास से होकर गुजरने वाले राजाकरनाई निवासी लोगो समेत अन्य गाँव के सैकड़ों लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास से गुजरने वाले पैदल राहगीरों का तो इस मार्ग से आना जाना ही बंद हो गया है। क्योंकि अंडरपास में भरे पानी के बीच से बाइक को निकालना ही दूभर हो जाता है। प्रदीप कुमार तेजभान अभिषेक सिंह आदि का कहना है कि अंडरपास में पानी भरना हर साल की समस्या है। रेलवे अधिकारी इस समस्या पर समय रहते ध्यान नही देते है। ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारीयों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है |
बिसवां सीतापुर: थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूसहन पुल के निकट शारदा सहायक नहर कटने से कई गाँव पानी मे समा गए। नहर कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी वहीं पीड़ित ग्रामीण गाँव छोड़कर पलायन को मजबूर हो गए। इस हादसे मे ग्राम रूसहन, लोधौरा, सद्दूपुर महरिया जुड़नापुर, पडरिया सहित थाना सदरपुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव चपेट मे है। कई दर्जन परिवार पानी मे फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा पानी मे फंसे परिवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment