बिसवां सीतापुर: कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बिसवा लहरपुर रोड स्थित एवन ब्रिक फील्ड के पीछे झाड़ियों में करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर लाल कलर की टी शर्ट एवं काला पैजामा था तथा उसके हाथ में कलावा भी बंधा था। शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। शव को देखने से वह कई दिन पुराना लग रहा था। पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की मौत की वजह गड्ढे में गिरना मान रही है। वहीं मामले की जांच के लिए आसपास के ग्राम प्रधानों को मौके पर बुलाया गया परंतु किसी ने शव की शिनाख्त नही की।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा शिनाख्त हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है |
Comments
Post a Comment