बिसवां सीतापुर: मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 53 मिनट पर बिसवां व आसपास के क्षेत्र में भूकम्प के झटके महसूस किये गए | भूकम्प के झटको के कारण धरती काफी देर तक हिलती रही | जिससे लोग अपने घरों व कार्यालयों से बाहर निकल कर खुले मैदान में आ गए | भूकम्प का केंद्र बिंदु नेपाल बताया जा रहा है | नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक वहां दोपहर के 2.25 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
बिसवां सीतापुर: थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूसहन पुल के निकट शारदा सहायक नहर कटने से कई गाँव पानी मे समा गए। नहर कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी वहीं पीड़ित ग्रामीण गाँव छोड़कर पलायन को मजबूर हो गए। इस हादसे मे ग्राम रूसहन, लोधौरा, सद्दूपुर महरिया जुड़नापुर, पडरिया सहित थाना सदरपुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव चपेट मे है। कई दर्जन परिवार पानी मे फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा पानी मे फंसे परिवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment