बिसवां सीतापुर: कोतवाली अंतर्गत सीतापुर रोड पर स्थित ईदगाह गेट के निकट बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक मासूम बच्ची व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली अंतर्गत कस्बा बिसवां के मोहल्ला काजी टोला निवासी शाहिद (30 वर्ष) पुत्र जमील महमूद अपने भाई शेरू व 7 वर्षीय पुत्री अफीफा के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर सीतापुर से बिसवां की ओर आ रहे थे इसी बीच ईदगाह गेट के निकट तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी को सीएचसी बिसवां लाया गया जहाँ डाक्टरों ने शाहिद पुत्र जमील को मृत घोषित कर दिया तथा मासूम बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए सीतापुर रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment