बिसवां सीतापुर: दीपावली के अवसर पर बिकने वाले पटाखों की दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लिया है और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
दीपावली के अवसर पर प्रशासन की अनुमति से गुलजार शाह मेला मैदान में आतिशबाजी की दुकाने लगती हैं जिसमें स्थानीय लोग पटाखों की खरीदारी करते हैं। रविवार शाम इस बाजार मे लोग खरीदारी कर रहे थे कि फिरोज की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी और देखते ही देखते धुयें का गुबार निकलने लगा जिसे देख लोगो में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद कस्बा इंचार्ज अतुल कुमार वर्मा, कांस्टेबल पियूष सिंह, निखिल ढाका, गौरव सिंह, नदीम, अविनाश, तरुण, आकाश की टीम व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। पुलिस की सूझ बूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।
Comments
Post a Comment