बिसवां सीतापुर: कोतवाली पुलिस ने वर्दी का फर्ज निभाते हुए अपने परिजनों से बिछड़े मासूम को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसकी कस्बा वासियों ने जमकर सराहना की।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम एक 4 वर्षीय बालक मुशहरम अपने परिजनों से अज्ञात परिस्थितियों में बिछड़ गया और किसी तरह कस्बे के बड़े चौराहे पर पहुँच गया जहाँ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों मासूम बालक को अपनी सुरक्षा में लिया और कोतवाली ले आये। इसके बाद कस्बा इंचार्ज अतुल कुमार वर्मा, कांस्टेबल निखिल ढाका, गौरव सिंह, अविनाश, आकाश, राहुल प्रजापति, जोधा सिंह की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही देर में मासूम बालक के परिजनों को ढूंढ कर बालक को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। अपने बच्चे को सही सलामत देखकर पिता के भी आँसू निकल आये और कोतवाली पुलिस की जमकर सराहना करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया। बालक के पिता आरिफ निवासी मेवागंज थाना लखीमपुर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी मे बिसवां के मोहल्ला पुरवारी टोला आये थे जहाँ पर उनका पुत्र लापता हो गया था। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
रिपोर्ट:बिलाल खान
Comments
Post a Comment