बिसवां सीतापुर: आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने पंचायत भवन में आवारा गौवंशो को बंद कर दिया और काफी देर तक हंगामा किया | ग्रामीणों का कहना है कि इस भयंकर सर्दी में आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए उन्हें पूरी रात खेतों में बितानी पड़ती है फिर भी आवारा पशु उनकी फसलों को ख़राब कर देते हैं लेकिन शासन प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के प्रयास नहीं किये जा रहे हैं |
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिसवां अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनी के पंचायत भवन में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कई दर्जन पशुओं को पंचायत भवन में बंद कर दिया और गेट पर ताला जड़ दिया | अलीबक्श पुरवा निवासी शिवनंदन ने बताया कि आवारा पशु किसानो के खेतों में लगी फसलों को चर जाते है जिसके लिए उन्हें रात-रात भर जागकर ऐसी भयंकर सर्दी में खेतों की रखवाली करनी पड़ती है | पुरैनी निवासी रंजीत ने बताया कि आवारा पशुओं से किसान व ग्रामीण सभी परेशान हैं कई बार जिम्मेदारों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुयी | खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा था |
Comments
Post a Comment